लोग रूप देखते हैं, हम दिल देखते हैं; लोग सपना देखते हैं, हम हक़ीकत देखते हैं; लोग दुनियां देखते हैं; और हम दोस्त में अपनी दुनियां देखते हैं। |
कामयाबी बड़ी नहीं, पाने वाले बड़े होते हैं; ज़ख्म बड़े नहीं, भरने वाले बड़े होते हैं; इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है; दोस्ती बड़ी नहीं, निभाने वाले बड़े होते हैं। |
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप; तारीफ कभी पूरी ना हो इतने प्यारे हो आप; आज पता चला कि ज़माना क्यों जलता है हमसे; क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप। |
आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ; हर मुसाफिर ज़िंदगी का सहारा ना हुआ; मिलते हैं बहुत लोग इस तन्हा ज़िंदगी में; पर हर दोस्त आप सा प्यारा ना हुआ। |
दोस्तो् के साथ जीने का एक मौका दे दे, ऐ खुदा; तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे। |
तेरी दोस्ती में एक नशा है;
तभी तो यह सारी दुनियां हमसे खफा है; ना करो हमसे इतनी दोस्ती; कि दिल ही हमसे पूछे तेरी धड़कन कहाँ है। |
गम नहीं वहाँ जहाँ हो फ़साना आपका; ख़ुशी भी ढूंढती है हर पल आशियाना आपका; आप उदास ना होना कभी ज़िंदगी में; बहुत अच्छा लगता है हमें दोस्ताना आपका। |
आंसू तेरे निकलें तो आँखें मेरी हों; दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो; खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो; कि सड़क पर तू पिटे और गलती मेरी हो। |
भगवान कहते हैं कि तुम किसी का कुछ ना बिगाड़ो; ऐ दोस्त, तुम निश्चिन्त रहो, मैं तुम्हारा कुछ बिगड़ने नहीं दूंगा। |
सच्ची दोस्ती का मतलब है: जब एक दोस्त अपनी आखिरी साँसें ले रहा हो और उसका दोस्त आँखों में आंसू ले आए और कहे, "चल उठ यार! आज आखिरी समय मौत की क्लास बंक(Bunk) करते हैं। |