पप्पू Hindi SMS

  • भिखारी: बेटा एक पैसे का सवाल है।
    पप्पू: बाबा मैं हिसाब में बहुत ही कमजोर हूँ।
  • पप्पू स्कूल में गधा लेकर आया।<br/>
अध्यापिका: ये गधा क्यों लेकर आये हो?<br/>
पप्पू: मिस आप ही तो कहती हैं कि मैंने बड़े-बड़े गधों को इंसान बनाया है, तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाये।Upload to Facebook
    पप्पू स्कूल में गधा लेकर आया।
    अध्यापिका: ये गधा क्यों लेकर आये हो?
    पप्पू: मिस आप ही तो कहती हैं कि मैंने बड़े-बड़े गधों को इंसान बनाया है, तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाये।
  • संता: बेटा कॉलेज में तूने कौन-कौन से दो मुश्किल काम सीखे हैं?<br/>
पप्पू: एक तो दांतों से बियर की बोतल खोलना और दूसरी तेज बाइक में भी एक तीली से सिगरेट जलाना।Upload to Facebook
    संता: बेटा कॉलेज में तूने कौन-कौन से दो मुश्किल काम सीखे हैं?
    पप्पू: एक तो दांतों से बियर की बोतल खोलना और दूसरी तेज बाइक में भी एक तीली से सिगरेट जलाना।
  • अध्यापिका: होमवर्क तुम्हारे पापा ने लिखा है?
<br />
पप्पू: नहीं मैडम।
<br />
अध्यापिका: लिखावट तो तुम्हारे पापा की है?
<br />
पप्पू: मैंने उनके पेन से लिखा है ना, इसलिए ऐसा आपको लग रहा है।Upload to Facebook
    अध्यापिका: होमवर्क तुम्हारे पापा ने लिखा है?
    पप्पू: नहीं मैडम।
    अध्यापिका: लिखावट तो तुम्हारे पापा की है?
    पप्पू: मैंने उनके पेन से लिखा है ना, इसलिए ऐसा आपको लग रहा है।
  • अध्यापक: अंडे के फायदे बताओ?
    पप्पू: सर बहुत फायदे हैं! अगर ये इम्तिहान में मिल जायें तो अगले साल की किताबों के पैसे बच जाते हैं।
  • झकास बेईजती:
    लड़की: मत कर मेरा पीछा एक दिन पछतायेगा, बाहर कॉलेज के तू छोले भटूरे की शॉप लगायेगा।
    पप्पू: तू मत ठुकरा मेरे प्यार को, एक दिन पछतायेगी, उसी छोले की शॉप पे बर्तन साफ़ करती नजर आयेगी।
  • लड़का: तुम उस लड़की के पीछे क्यों पड़े हो, उसका तो पहले से ही बॉयफ्रेंड है?
    पप्पू ने बड़ी समझदारी से जवाब दिया: खाली कुर्सी पर तो कोई भी बैठ सकता है, दम है तो किसी को उठा के बैठो।
  • पप्पू बाइक पर जा रहा था तभी पुलिस वाले ने उसे रोका और कहा,"सुरक्षा सप्ताह चल रहा है, आपको 2000 का इनाम मिला है, आप इस इनाम का क्या करेंगे?"
    पप्पू बोला,"मैं इससे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा।"
  • पप्पू: क्या आप बंगाली हैं?
    लड़की: आमरा, अमी बांग्ला।
    पप्पू: अच्छा! अम्मी बंगाली हैं और पापा।
  • अध्यापिका: `मेरे पापा काम पर गए हैं`, इसका future tense बताओ?
    पप्पू: वो कल भी जायेंगे, किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT