पप्पू की गर्लफ्रेंड उससे बोली,"अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे?" पप्पू: मैं भी मर जाऊंगा। गर्लफ्रेंड: पर क्यों, क्या तुम मुझसे इतना प्यार करते हो? पप्पू: प्यार-व्यार कुछ नहीं, तेरे चक्कर में उधारी इतनी हो गयी है कि जीना मुश्किल है। |
पप्पू: पापा ये स्टार लोग जब भी मंदिर में आते हैं तब कला चश्मा क्यों पहनते हैं? संता: बेटा, कहीं भगवान उन्हें पहचान कर हस्ताक्षर (Autograph) न मांग लें। |
संता: क्या तुम पास हो गए? पप्पू: हां, हमारी पूरी क्लास पास हो गई लेकिन हमारी टीचर फेल हो गई। संता: वो कैसे? पप्पू: वो अभी भी उसी क्लास में पढ़ा रही है। |
अध्यापक: "बार्टर सिस्टम" (Barter System) का अच्छा उदाहरण दो? पप्पू: बॉलीवुड सर। अध्यापक: वो कैसे? पप्पू: मेरा यार मिला दे मुझको, दूं लाख दुआएं तुझको। |
गर्लफ्रेंड: हम बहुत बदनाम हो चुके हैं, अब हमें शादी कर लेनी चाहिए। पप्पू: लेकिन इतनी बदनामी के बाद हमसे शादी करेगा कौन? |
प्रोफेसर ने हिंदी की क्लास में पूछा,"गाली की परिभाषा बताओ?" पप्पू: अत्याधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा ना करते हुए, मौखिक रूप से की गई हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए शब्दों का समूह जिसके उच्चारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता है, उसे हम गाली कहते हैं। |
पप्पू: जानू राँझना फिल्म की, बालकनी की दो कोने वाली टिकट बुक करा लूँ क्या? गर्लफ्रेंड: लेकिन अगर कोने वाली टिकट ना मिली तो? पप्पू: तो पिक्चर देख लेंगे। |
पप्पू: कल मैं तुम्हारे घर गया था मुझे नहीं लगता हमारी शादी हो सकती है। गर्लफ्रेंड: क्यों, पापा से मिले? पप्पू: नहीं तुम्हारी बहन से मिला, क्या मस्त माल है यार। |
अध्यापिका ने पप्पू को बोला: इसको हिंदी में बदलो (translate) "She is kidding।" पप्पू हँसने लगा और टेबल पर ही गिर गया और बोला "इतना आसान इसका मतलब है वो बच्चे दे रही है।" |
पप्पू: तुम्हारा भाई गोरा है पर तुम काले क्यों हो? दोस्त: क्योंकि मैं रात में पैदा हुआ था और मेरा भाई दिन में। |