बंटी: शादी में दुल्हन को घूंघट में क्यों रखा जाता है? पप्पू: ताकि किसी के मुंह से ये ना निकल जाये कि अबे ये तो मेरी वाली है। |
अध्यापिका: मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है। तो ऐसा कौन है जो दूध भी देता है और अंडा भी देता है? . .. ... पप्पू: दुकानदार! |
पप्पू फेल हो गया तो संता ने कहा, "देख-देख उस लड़की को देख। वो तेरे साथ पढ़ती है और 1st आई है"। पप्पू: देख-देख क्या? उसी को देख-देखकर तो फेल हुआ हूँ मैं। |
पप्पू डेट (date) पर गया एक अच्छी सी जगह पर खाना खाने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से बोला, "मैं कुछ कहना चाहता हूं, तुम नाराज तो नहीं होगी?" गर्लफ्रेंडः नहीं, आप कहो न क्या कहना है। पप्पू: बिल आधा-आधा कर लें। |
बंटी : यार, तू इतना बड़ा हो गया है फिर तुझे अब तक दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं आई? पप्पू: यार, मैं बिल्कुल अपनी मां पर गया हूं। |
बंटी ने पप्पू को थप्पड़ मारा। पप्पू: ये तूने मजाक में मारा या सीरियस होकर? बंटी: सीरियस होकर। पप्पू: फिर ठीक है, वरना मुझे ऐसा मजाक बिल्कुल पसंद नहीं है। |
अध्यापिका: तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए? पप्पू: गिर गया था, लग गई थी। अध्यापिका: कहां गिरे, कहां लगी? पप्पू: तकिये पर गिरा था और आंख लग गई थी। |
अध्यापक: जिस आदमी के दोनों हाथ न हो, उसे हिंदी और इंग्लिश में क्या कहेंगे? पप्पू: हिंदी में 'ठाकुर' और इंग्लिश में "हैंडस फ्री"। |
पप्पू: मैं तुमसे प्यार करता हूँ। मैं तुम्हारे बिना मर जाऊँगा; मिट जाऊँगा। जानम, मैं तेरे प्यार में फ़ना हो जाऊँगा। गर्लफ्रेंड: हम्म। . .. ... देख लो, जैसा तुम्हें ठीक लगे। |
बंटी: यार बता, सर का मैसेज आया है कि आज से अतिरिक्त (एक्स्ट्रा) क्लास लगेगी, क्या करूँ? पप्पू: मैसेज सेंडिंग फेल्ड (संदेश भेजने में विफल), लिखकर भेज दे! |