दिल उनके लिए ही मचलता है; ठोकर खाता है और संभलता है; किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा; दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है। |
चाँद से पूछो या मेरे दिल से; तन्हा कैसे रात बिताई जाती है; घाट-घाट पर फिरने वाले क्या जाने; शबनम से भी प्यास बुझाई जाती है। |
दिल के अरमां आँसुओं में बह गए; हम उनकी गली में घूमते रह गए; चली गई कमबख्त लाइट मौके पे; और अँधेरे में उनकी अम्मा को "I Luv U" कह गए। |
बिन ख्वाबों के भी क्या कोई सो पाया है; बिन यादों के भी क्या कोई रो पाया है; दोस्ती आपकी धड़कन है इस दिल की; क्या दिल भी कभी धड़कन से अलग हो पाया है! |
कभी-कभी ऐसा भी होता है; प्यार का असर जरा देर से होता है; आपको लगता है हम कुछ नहीं सोचते आपके बारे में; पर हमारी हर बात में आपका ही जिक्र होता है। |
प्यार और मौत से डरता कौन है; प्यार तो हो जाता है करता कौन है; हम तो कर दें प्यार में जान भी कुर्बान; पर हमें ये पता तो चले हमसे प्यार करता कौन है। |
मेरे प्यार का हिसाब जो लगाओगे; तो मेरे प्यार को बे-हिसाब पाओगे; पानी के बुलबुले सा है मेरा प्यार; ज़रा सी ठेस लगी तो ढूंढते रह जाओगे! |
दिल में चाहत का होना भी जरूरी है, "वर्ना याद तो दुश्मनों को भी रोज़ किया करते हैं।" |
कभी प्यार करने का दिल करे तो ग़मों से करना; सुना है, जिसे जितने प्यार करो वो उतना दूर चला जाता है! |
ज़मीन से उठाकर दिल में बैठा लिया; नज़रों में समां कर, पलकों में सजा दिया; इतना प्यार दिया आपने हमकों कि; मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया। |