वो कहते हैं अपने दिल के रास्ते पर चलो, जब दिल ही टूटकर चौराहे पर बिखर जाए तो फिर किधर जाएं? |
लव कहो तो दो लफ्ज, मानो तो बंदगी; सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो जिंदगी; करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल; बिखरे तो सारा जहां, सिमटे तो सिर्फ तुम। |
लोग जल्दी मर जाते हैं क्योंकि खुदा उन्हें बहुत चाहता है। तो अगर आप जिन्दा हो और सलामत हो तो समझिये; कि कोई आपको खुदा से भी ज्यादा चाहता है। |
कुछ रिश्ते इस जहाँ में खास होते हैं; हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं; यह दिल की कशिश नहीं तो और क्या है; दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं। |
फिज़ा में महकती शाम हो तुम; प्यार में झलकता जाम हो तुम; सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी; इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम। |
उसके होंठो को चूमा तो एहसास हुआ कि . . . . . . एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए। |
है जिंदगी माना दर्द भरी; फिर भी इसमें ये राहत भी है; मैं हूँ तेरा और तु है मेरी; यूहीं रहें हम ये चाहत भी है। |
भीगी पलकों के संग मुस्कुराते हैं; पल-पल दिल को कुछ और बहलाते हैं हम; तू दूर है हमसे तो क्या हुआ मेरे दिलबर; हर सांस में तेरी आहट को पाते हैं हम। |
तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क है; एक बात को सबसे छुपाना इश्क है; यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर; मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है। |
तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी; वहीँ से शुरू होती है जिंदगी हमारी; नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर; पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी। |