शर्मा जी: मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए, वह छः महीने से बात नहीं कर रही है! वकील: एक बार फिर से सोच लो... ऐसी बीवी बार-बार नहीं मिलती! |
पति: आज़ ख़ाने में क्या बनाया है? पत्नी: मलाई कोफ्ता! पति (सब्ज़ी देखते ही):अरे ये तो करेला है! पत्नी: मैंने करेला का नाम बदल के मलाई कोफ्ता कर दिया है! |
इधर नई समस्या खडी हो गई है! श्रीमती जी का कहना है, "वो मैं ही थी जिसने हाँ कर दी, वरना जिंदगी भर कुँवारे ही रहते। एक भी 'मीटू' नहीं आया अभी तक तुम्हारा!" |
पति: अर्ज़ किया है कि जग घूमिया थारे जैसा ना कोई जग घूमिया थारे जैसा ना कोई! पत्नी: घर की साफ सफाई में हाथ बटाओ वरना दिमाग घूमिया तो म्हारे जैसा ना कोई! |
पहले वो मेरी गर्लफ्रेंड थी तो मैं बोलता था और वह सुनती थी! जब वह मेरी मंगेतर बनी तो वह बोलती थी और मैं सुनता था! अब वह मेरी बीवी है और हम दोनों बोलते हैं और पूरा मोहल्ला सुनता है! |
सुबह सुबह पत्नी को खुश करने के लिए पति ने फ्रिज से दूध का बर्तन निकाला और गैस पर रखा! जब 15 मिनट में भी नहीं उबला तो समझ आया कि वो इडली का घोल है! पति फरार! |
पति बेचारा साल के 365 दिन पत्नी का मुँह देख के खाना खाता है, उसमें कोई बात नहीं! लेकिन एक पत्नी एक दिन पति का मुँह देखकर खाना खाये तो साला त्यौहार बन जाता है! |
रात को बैडरूम का टेलीफोन बजा! पति: कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना मैं घर पर नहीं हूँ! पत्नी: मेरे पति घर पर ही हैं, कह कर फोन काट दिया! पति: मैंने कहा था न कोई मेरे बारे में पूछे तो कहना मैं घर पर नहीं हूँ? पत्नी: सो जाओ चुपचाप, हर बार ज़रूरी नहीं कि तुम्हारा ही फोन हो! |
आराम से चलिये - घर पर वो ही बीवी मिलेगी जिसे छोड़ कर आये थे! अगर सड़कों पर ये साइन बोर्ड लगवा दिया जाये तो तेज गति के कारण होने वाली दुर्घटनाएं कम हो जायेंगी! |
पत्नी: मेरे पुराने कपडे डोनेट करूँ क्या? पति: फेंक दे, क्या डोनेट करना! पत्नी: नहीं जी दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरतें हैं, कोई भी पहन लेगी! पति: तेरे नाप के कपडे जिसको आ जाए वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी! |