पत्नी: क्या कर रहे हो इतनी देर से मोबाइल में? पति: ब्लू व्हेल गेम खेल रहा हूँ। पत्नी: फिर खाना बनाना है कि नहीं तुम्हारा? |
पहला आदमी: क्यों भाई, आज-कल कविता नहीं लिख रहे हो? दूसरा आदमी: नहीं भाई, जिसके लिए लिखता था, उसकी शादी हो गयी। पहला दोस्त: फिर तो ये बिलकुल फिट है, विरह रस में तो कविता और भी अच्छी लगेगी। दूसरा आदमी: तुम समझते नहीं हो यार, उसकी शादी मुझसे ही हुई है। |
पत्नियाँ कहती हैं कि हर मर्द मूर्ख होता है, फिर कहती हैं, "हम मर्दों से कम हैं क्या?" |
अभी-अभी पता चला है कि एक पति ने पत्नी के मोबाइल में ब्लु व्हेल डाउनलोड कर दिया और... . . . . . . . . . ब्लु व्हेल ने आत्महत्या कर ली। |
मुझे तो "पत्नी" से बड़ा कोई त्योहार नहीं लगता... . . . . हर दो-चार दिन में "मनाना" ही पड़ता है! |
पति: बाबा, मेरी बीवी बहुत परेशान करती है, कोई हल बताओ, क्या करूँ? बाबा: बेटा, अगर बीवी का कोई हल होता तो आज मैं बाबा ना होता। |
चोटी काटने में क्या बहादुरी है, हिम्मत है तो ज़ुबान काट कर दिखाओ। ~ भड़का हुआ पति! |
महिलाएं ध्यान दें। उन्हीं की चोटी काटी जा रही है, जिनके बनाये खाने में बाल निकलता है। |
बीवी ने बड़े प्यार से पति के गले में बाहें डालीं और पूछा, "कैसी लग रही हूँ जी?" पति: जैसे भगवान शंकर के गले में नागिन लिपटी हो। |
एक आदमी दूसरे आदमी से, "भाई ये खुशियाँ क्या होती हैं?" दूसरा: पता नहीं भाई मेरी तो छोटी उमर में ही शादी हो गई थी। |