इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि 31 मार्च को सस्ती शराब खरीद कर पीने वालों को ब्लैक में लेकर पीनी पड़ी! #कोरोना_वायरस #लॉकडाउन |
आज पता चला कि भारत के लोग दारु पीने से पहले चारों तरफ छींटा क्यों मारते हैं? एरिया सेनीटाइज करते हैं। |
शराब की बोतल खुद 'खाली' होकर, दूसरों को 'फुल' कर देती है! इसी की निःस्वार्थ सेवा कहते हैं! ~ स्वामी पियेकानंद |
शादी के कार्ड में साफ़ लिखा हुआ था, "दारू पीने वाले कृपया शादी में न आये!" . . . . . . . कमबख्त दूल्हा ही नहीं आया! |
किसी ने हमसे पूछा, `तुम्हारे दोस्त क्या काम करते है?" हमने कहा: बस इतना समझ लो कि `ROYAL STAG` `FOSTER` `TUBORG` `KINGFISHER` "BLENDERS PRIDE" "100 Pipers" जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां उन्हीं के दम पर चलती हैं! |
Wish Wish कर के जग मुआ Happy हुआ न कोय; ढाई पैग बैठ मित्र संग जो पिये सो Happy होय! |
पांडे जी की नौकरी के आर्डर में लिखा था कि सरकार की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा! और पांडे जी इतने भोले थे कि... . . . . ज्वाइनिंग के दिन सुबह नमकीन लेकर ऑफिस पहुँच गये? |
अदालत में गवाही से पहले कसम के बजाय... . . . . . अगर 6 पैग पिला दिये जायें तो नतीजे बेहतर आएँगे! |
हमारे देश में अरबी बोली नही जाती, अपितु खाई जाती है! उसी तरह अंग्रेजी भी बोली नही जाती, सिर्फ पी जाती है! |
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने कहा, अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए दो से तीन क्वार्टर तक लग जाएँगे। इसलिए मैंने कल रात 2 क्वार्टर खरीदे आखिरकार, मेरा भी कुछ कर्तव्य है देश के प्रति सुबह उठा, कुछ भी नहीं बदला था! आज 3 क्वार्टर के साथ फिर प्रयास करूंगा! देश के प्रति गंभीर चिंतन |