शराब के ठेके के पास मोबाइल की दुकान पर लिखा था अगर आप अकेले पीने वाले हैं तो रिचार्ज करवा लीजिये। वरना अपनी बहादुरी के किस्से किसे सुनाएंगे। |
औरतें भी अजीब होती हैं, देवदास का शाहरुख़ इन्हें 'रोमांटिक' लगता है, और अपना पति शराब पिए तो 'बेवड़ा' लगता है। |
एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था। तभी एक पुलिस वाले ने उसके पास जाकर पूछा, "आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी?" शराबी: मजबूरी थी, पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था। पुलिस वाला: आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी? शराबी: बोतल का ढक्कन गुम हो गया था। |
मैंने कल सोचा कि शराब छोड़ दूँ, फिर याद आया... . . . . . . . . . नशे में निर्णय लेना ठीक नहीं। |
आज का ज्ञान: एक पेग दारू आपकी जिंदगी के 5 मिनट कम कर देती है और एक मुस्कुराहट आपकी जिंदगी के 10 मिनट बढ़ा देती है। इसलिए हंसते-हंसते दारू पियो तो भी 5 मिनट का फायदा ही है। |
शराब की बोतल में कितने भी बड़े अक्षर में "खतरा" लिख लो, लोग पियेंगे ही, क्योंकि... . . . . . . . . भारत में सब "खतरों के खिलाड़ी" हैं। |
पत्नी: जो आदमी रोज शराब पीकर आये उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं है। पति: जिसे रोज शराब मिल जाये, उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरुरत ही नहीं है। |
देश में इतना भ्रष्टाचार फ़ैल रहा है, महँगाई भी दिन पे दिन बढ़ती जा रही और ऊपर से आतंकवादियों के ख़ौफ़ ने मुझे इतना डरा दिया कि... . . . . . . . . . मैं सीधा ठेके पर गया और एक क्वार्टर पिया, फिर लगा कि अब स्थिति सामान्य है। |
हमने दारू क्या छोड़ी पूरी दुनिया ही बेवड़ी हो गयी। |
आज का ज्ञान: गाय को घास खिलाने से कष्ट दूर होते हैं। पंछियों को दाना डालने से रोजगार अच्छा चलता है। कुत्तों को रोटी देने से दुश्मन दूर भागते हैं। चींटियों को आहार देने से क़र्ज़ मुक्त रहते हैं। मछलियों को आटा गोली देने से समृद्धि आती है। और 31 दिसंबर को दोस्तों को दारू पिलाने से ये सब का पुण्य एक साथ मिलता है। ~ जनहित में जारी |