जो दिल के दर्द को भुलाने के लिए आते हैं, वो भुजिया नहीं खाते, भुजिया तो हरामखोर वो खा जाते हैं, जो दिलासा देने आते हैं। |
उस दोस्त की हर गलती माफ हो जाती है, जब वो मुस्कुरा कर पूछता है . . . . . . . . . . . . . बैठना है आज? |
जितना ज्ञान Harvard वाले नहीं दे पाते, उस से कहीं ज्यादा ज्ञान अपने देश में हर शराबी Haywards पी के दे देता है। |
एक लड़की के मना करने पे इतना दुख़ नही होता जितना एक दोस्त के ये कहने पे होता है कि... . . . . . . . . . यार, आज रहने दे कल पियेंगे। |
नौकरी के आर्डर में लिखा था कि सरकार की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा, और हम इतने भोले थे कि... . . . . . . . . Joining के दिन सुबह सोडा लेकर ऑफिस पहुँच गये। |
मैं तो 'डिजिटल इंडिया' तभी सफल मानूंगा जब... . . . . . . . दारु Snapdeal पर खरीद सकूँ और खाली बोतल Olx पर बेंच सकूँ। |
आज पीने के बाद तो हद ही हो गई यारों होटल समझ क़र अदालत में चले गए सामने बैठा जज बोला, 'ऑडर ऑडर..!' हमने भी बोल दिया एक सलाद और दो क्वार्टर |
आप सब दोस्तों से हाथ जोड कर प्रार्थना है कि कृपया शराब से सम्बन्धित चित्र, कार्टून, जोक्स आदि ना भेजा करे। खामखा... पीने का मूड बन जाता है। |
शराबी: गरम क्या है? वेटर: चाउमिन। शराबी: और गरम? वेटर: सूप। शराबी: और गरम? वेटर: उबलता पानी। शराबी: और गरम? वेटर: आग का गोला है साले। शराबी: लेकर आओ, सिगरेट जलानी है। |
पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुँचा तो पत्नी हाथ में झाडू लेकर सामने खडी थी। पति: कितना काम करेगी तू? ला झाडू मेरे को दे, रात के दो बजे हैं। सोना नहीं है क्या? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली। |