रात का चाँद आसमान में निकल आया है; साथ में तारों की बारात लाया है; जरा आसमान की ओर तो देखो; तारों का खूबसूरत तोहफ़ा मेरी ओर से "गुड नाईट" कहने आया है। शुभ रात्रि! |
पंखें से लटका हुआ सिर; खिड़की से तुम्हें देखती आत्मा; बेड के नीचे बैठी चुड़ैल; पर्दे के पीछे सिर कटी लाश; इन सबकी तरफ ध्यान मत देना; आराम से सोना। शुभ रात्रि! |
अगर रात को कोई तुम्हारे बिस्तर पे आये; तुम्हारे गालों को चूमे; तो रोमांटिक मत होना; आल आउट (All Out) जला देना और सो जाना। गुड नाईट! |
रात खामोश, चाँद मदहोश हो रहा है; पर दिल में शोर हो रहा है; कहीं ऐसा तो नहीं; एक दोस्त बिना गुड नाईट कहे बिना सो रहा है "गुड नाईट"! शुभ रात्रि! |
प्यारे से दोस्त को सलाम हमारा; दिन कैसा रहा ये सवाल हमारा; कल फिर SMS भेजेंगे ये वादा हमारा; पर अभी गुड नाईट का प्यारा सा पैगाम हमारा। शुभ रात्रि! |
कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी; मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी; कुछ मांगकर तो देखो हमसे; सारी जिंदगी तेरे नाम होगी। शुभ रात्रि। |
पत्थर की दुनिया जज़्बात नहीं संभलती; दिल में क्या है वो बात नहीं संभलती; तनहा तो चाँद भी सितारों के बीच में है; पर चाँद का दर्द वो रात नहीं संभलती। शुभ रात्रि। |
दिल में प्यारी सी मुस्कान बनाए रखना; कुछ ना हो तो भी यादों को सजाये रखना; चाहे ना हों मुलाकातों के सिलसिले; तो भी ये खूबसूरत दोस्ती बनाए रखना। शुभ रात्रि। |
जहाँ दोस्ती वहां प्यार; जहाँ प्यार वहां इश्क; जहाँ इश्क वहां जुदाई; जहाँ जुदाई वहां दर्द; जहाँ दर्द वहां झंडू बाम; झंडू बाम लगाओ, चैन की नींद पाओ। शुभ रात्रि। |
ईश्वर का संदेश: तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दिया करो; तुम्हारे जागने से पहले मैं तुम्हें माफ़ कर दूंगा। शुभ रात्रि। |