नफरतों से भरी इस दुनिया में कोई है जो मेरी खुशियों की फ़िक्र करता है, भगवान उनकी हर तमन्ना पूरी करे, जो अपनी प्रार्थना में भी मेरा ज़िक्र करता है। सुप्रभात! |
रहे सलामत ज़िंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं; ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं। सुप्रभात! |
ना मंदिर ना भगवान, ना पूजा ना स्नान, सुबह होते ही सबसे पहला काम, अपने सभी प्यार मित्रों को कहना सुप्रभात सुप्रभात! |
जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुल कर जी लिया, वही दिन आपका है। बाकी सब तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं। सुप्रभात! |
हर राह हो जाये आसान, हर राह पे हों खुशियाँ; हर दिन हो खूबसूरत आपका ऐसा ही पूरा जीवन हो। सुप्रभात! |
कोई समझे ना समझे हम को बेशक मगर आप तो समझते हैं; अपना बनाते हैं मेरे हर गम को तभी तो हम संभलते हैं; खुदा हर एक ख़ुशी दे आपको हर एक गम हमको नसीब हो; बस यही दिल में सोचकर हर एक दुआ करते हैं। सुप्रभात! |
खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते; सदा ख़ुशियाँ ही हों तेरे रास्ते; हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह; खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह। सुप्रभात! |
रात आती है सितारे लेकर; नींद आती है सपने लेकर; बस यही दुआ है कि आपकी हर सुबह आये; बहुत सारी खुशियाँ लेकर। सुप्रभात! |
फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है। सुप्रभात! |
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये; आपको कभी कोई रुला ना पाये; खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में; कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये। सुप्रभात! |