गुजर गई वो सितारों वाली सुनहरी रात; आ गई याद वही तुम्हारी प्यारी सी बात; अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाक़ात; बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत। गुड मॉर्निंग! |
सुप्रभात का उजाला सदा आपके साथ हो; हर दिन का एक-एक पल आपके लिए कुछ ख़ास हो; दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए; ढ़ेरों खुशियों का खजाना आपके पास हो। गुड मॉर्निंग! |
एक नई सी सुबह चुरा के लाये हैं; दिल में एक नया एहसास भरने आये हैं; नींद की खामोशी में जो लिपटे हुए हैं; उन्हें प्यार से जगाने आये हैं। गुड मॉर्निंग! |
दो अक्षर का होता है लक; ढाई अक्षर का होता है भाग्य; तीन अक्षर का होता है नसीब; साढ़े तीन अक्षर का होती है किस्मत; पर ये सब चार अक्षर की मेहनत से होते हैं। गुड मॉर्निंग! |
ए हवा तू उधर जाती होगी; उनको हमारा हाल तो बताती होगी; जरा छूकर तो देख उनके दिल को; क्या याद उनको भी हमारी आती होगी। गुड मॉर्निंग! |
सुबह का हर पल अरमान बनके आये;
दिन का उजाला नई शान बनकर आये; चमकती रहे आपके चेहरे पर हंसी; हर नया दिन ऐसा मेहमान बनकर आये। गुड मॉर्निंग! |
फिजा में महकती शाम हो तुम; प्यार में झलकता जाम हो तुम; सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी; इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम। सुप्रभात! |
दोस्ती एक प्यार भरा पैगाम है; ये तो सबसे खूबसूरत रिश्ते का नाम है; आंसू के बदले हंसी देना इसका काम है; इस मजबूत बंधन को दिल से सलाम है। सुप्रभात! |
तेरी हर सुबह मुस्कुराती रहे; तेरी हर शाम गुनगुनाती रहे; तू जिसे भी मिले इस तरह से मिले; कि हर मिलने वाले को तेरी याद आती रहे। गुड मॉर्निंग! |
इन बादलों का मिज़ाज खूब मिलता है मेरे अपनों से;
कभी टूट के बरस जाते हैं; तो कभी बे-रुखी से गुजर जाते हैं। सुप्रभात! |