सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको; दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको; जहाँ से गम की हवा छूकर भी न गुजरे; खुदा वो जन्नत सी जमीं दे आपको। गुड मॉर्निंग! |
आज के लिए सुनहरे शब्द: जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश ना करो; खुद अच्छे बन जाओ; शायद आपसे मिलकर किसी की तलाश पूरी हो जाए। सुप्रभात! |
सुबह जल्दी उठकर; नहा कर साफ़ कपड़े पहनकर; भगवान के सामने बैठकर; आँखें बंद करके सच्चे मन से पूछना; भगवान जब तू अकल बांट रहा था; उस वक्त मैं कहाँ था? गुड मॉर्निंग! |
गुलशन में भंवरों का फेरा हो गया; पूरब में सूरज का डेरा हो गया; मुस्कान के साथ आँखें खोल प्यारे; एक बार फिर से सवेरा हो गया। गुड मॉर्निंग! |
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो; पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो; जब भी खोलो तुम अपनी पलकें; उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो। सुप्रभात! |
सूरज के बिना सुबह नहीं होती; चाँद के बिना रात नहीं होती; बादल के बिना बरसात नहीं होती; आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती। सुप्रभात! |
ना मंदिर ना भगवान; ना पूजा न स्नान; दिन होते ही हमारा सबसे पहला काम; एक प्यार सा SMS अपने ख़ास दोस्त के नाम। गुड मॉर्निंग! |
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है; हर फूल की खुशबु एक जादू जगाती है; मानो ना मानो पर सच है मेरे यार; सुबह होते ही आपकी याद आ जाती है। गुड मॉर्निंग! |
सूरज उनको मेरा पैगाम देना; ख़ुशी का दिन और हसी की शाम देना; जब वो देखें तुझे बाहर आकर; तो उनको मेरा सलाम देना। सुप्रभात! |
इस प्यारी सी सुबह में; प्यारे से मौसम में; प्यारी सी कोयल की आवाज; प्यारी सी हवाओं में; सबसे प्यारे इंसान और सबसे प्यारे दोस्त को; मेरी तरफ से "गुड मॉर्निंग" का पैगाम। |