इन दिनों अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म 'पीकू' की एक साथ शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन शूटिंग के साथ-साथ दीपू के साथ बिग बी ने मस्ती करने की भी ठान रखी है।
हाल ही में जब दोनों शूटिंग सेट पर थे और दीपिका बिग बी के साथ रिहर्सल कर रही थी तो बिग बी को शरारत सूझी और उन्होंने दीपिका की टांग खींचने की सोची। जैसे ही दीपिका डायलॉग बोलना शुरू करती तो बिग बी दीपिका को रोक कर सुजीत से सीन के बारे में सवाल पूछना शुरू कर देते।
सुजीत सरकार का कहना है, "मिस्टर बच्चन दीपिका की टांग खीचने में कामयाब रहे हैं। वह दीपिका को बीच में ही टोक देते थे और मुझसे सीन के बारे में सवाल पूछना शुरू कर देते थे। यह तब तक चलता रहा जब तक दीपिका को यह महसूस नही हो गया कि यहाँ कुछ गड़बड़ है और उनके साथ मजाक किया जा रहा है।"
'पीकू' एक सनकी बाप और उसकी बेटी के रिश्ते पर आधारित है जिसमें 'पीकू' का किरदार दीपिका ने और उनके सनकी पिता का किरदार बिग बी ने निभाया है। वहीं इरफ़ान खान पीकू के प्रेमी के किरदार में हैं। 'पीकू' 8 मई को सिनेमा घरों में होगी।
Wednesday, April 22, 2015 12:30 IST