श्रद्धा कपूर सिर्फ अभिनय ही नहीं बल्कि एक गायिका के तौर पर भी आगे बढ़ रही हैं। जहाँ अपनी पहली फिल्म 'आशिकी 2' में उन्होंने एक सुरों की मल्लिका की भूमिका निभाई थी, वहीं दूसरी और उन्होंने अपनी दो फिल्मों 'एक विलेन' और 'हैदर' में खुद गाने भी गाएं हैं। वहीं अब तो श्रद्धा बाकायदा संगीत की ट्रेनिंग भी ले रही हैं।
श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉक ऑन 2' की तैयारी में जुटी हैं। अब क्योंकि यह फिल्म एक म्यूजिकल फिल्म होगी तो इसमें श्रद्धा का भी एक सिंगर होना लाज़मी ही है। इसी लिए श्रद्धा इस फिल्म के लिए संगीत की क्लास ले रही हैं।
सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के परिवार से सम्बन्ध रखने वाली श्रद्धा इसी फिल्म के लिए सिक्किम में रॉक बैंड से भी मिलेंगी। वह इन दिनों सेलिब्रेटी सिंगिंग और म्यूजिक ट्रेनर समांथा एडवर्ड्स से सिंगिंग क्लासेज ले रही हैं।
Wednesday, April 22, 2015 16:30 IST