बॉलीवुड में हाथ आजमा रही विदेशी ब्यूटी एली एवराम इन दिनों अपनी फिल्म 'किस किसको प्यार करूँ' की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने चोट खा ली है।
यह शूटिंग फिल्म के एक गाने की हो रही थी और इसमें एली एक एक्रोबेटिक ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा ले रही थीं। महज तीन दिनों में सारे मूव्स सीखने वाली एली ने जब इसकी शूटिंग शुरू की तो उन्होंने खुद को चोट लगवा ली।
Wednesday, April 22, 2015 15:30 IST