बेबो सिल्वर स्क्रीन पर काफी समय से नहीं दिखी हैं। लेकिन अब वह लगतार एक के बाद एक फिल्मों में व्यस्त हैं और आने वाले समय में सिल्वर स्क्रीन पर छा जाने के लिए तैयार हैं।
करीना कपूर जहाँ इन दिनों अपनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग अमृतसर में दिलजीत दोसांझ के साथ कर रही हैं। वहीं दूसरी और उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भी है जिसकी शूटिंग में वह हाल ही में बीजी थी। 'उड़ता पंजाब' के निर्माताओं की योजना है कि वह इसकी शूटिंग जून तक खत्म कर देंगे। इसी फिल्म का एक गाना भी है जिसे करीना दिलजीत के साथ मुंबई में शूट करेंगी। एक और खास बात कि इस गाने को खुद दिलजीत ने करीना के लिए कम्पोज़ किया है।
सिर्फ इतना ही नहीं इन फिल्मों के बाद वह राजकुमार गुप्ता की भी एक फिल्म में काम करने जा रही हैं। इन तीन फिल्मों के अलावा बेबो की झोली में कुछ विज्ञापन भी हैं।
Wednesday, April 22, 2015 19:30 IST