आईफा रॉक्स एंड टेक्निकल अवार्ड्स पांच जून को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में होंगे। यह पुरस्कार समारोह आईफा वीकेंड एंड अवार्ड्स के हिस्से के रूप में होंगे।
विशाल भारद्वाज की 'हैदर' ने कोस्ट्यूम डिजाइनिंग (डॉली आहलूवालिया), बैकग्राउंड स्कोर (विशाल भारद्वाज), साउंड मिक्सिंग (देबाजीत चंगमई), साउंड डिजाइन (शजीत कोयरी), प्रोडक्शन डिजाइन (सुब्रत चक्रबर्ती व अमित राय) और मेकअप (प्रीतिशील सिंह एवं क्लोवर वूटन) सहित तकनीकी श्रेणियों में पुरस्कार जीते। तकनीकी श्रेणी में विजेता रही अन्य फिल्मों में 'क्वीन' एवं 'किक' शामिल है। दोनों की झोली में दो-दो पुरस्कार आए।
'क्वीन' को पटकथा (विकास बहल, चैताली परमान, परवीज शेख) और संपादन (अनुराग कश्यप व अभीजीत कोकाते) के लिए पुरस्कार मिला। वहीं, 'किक' ने सिनेमेटोग्राफी (अहमद खान और स्पेशल इफेक्ट्स-विजुअल (रूपल रावल) के लिए पुरस्कार जीता।