कैटरीना कैफ और जॉन अब्राहम की जोड़ी 2009 में आई फिल्म 'न्यूयॉर्क' में साथ नजर आई थी। लेकिन खबर है कि दोनों एक बार फिर से एक साथ नजर आ सकते हैं।
दोनों के साथ आने की जिस फिल्म के लिए चर्चा है वह है जॉन अब्राहम की पहली फिल्म 'फ़ोर्स' का सीक्वल। कहा जा रहा है कि इस बार विपुल शाह 'फ़ोर्स' का सीक्वल बनाना चाह रहे हैं और इस बार वह इस फिल्म में जॉन और कैटरीना कैफ को लेना चाहते हैं। ज्ञात हो तो पहले इस फिल्म में जॉन के साथ जेनेलिया डिसूजा ने अभिनय किया था।
वहीं इस बारे में विपुल ने कहा कि जॉन के बिना फोर्स 2 बनाना संभव नहीं है। यह फिल्म अगस्त से फ्लोर पर जाएगी। वहीं कैटरीना कैफ के फिल्म में होने को लेकर विपुल का कहना है कि इस फिल्म के लिए अभिनेत्रियों की सूची में कैटरीना कैफ सबसे पहली पसंद हैं और अगर वह प्रस्ताव स्वीकार कर लेती हैं तो फिल्म में वही होंगी।
Thursday, April 23, 2015 15:30 IST