अपने पूर्व नाम को लेकर चर्चाओं में रही फिल्मकार फैसल सैफ की फिल्म 'मैं हूं (पार्ट-टाइम) किलर' 15 मई को अनुराग कश्यप की बहुप्रतीक्षित 'बाम्बे वेल्वेट' के साथ रिलीज होगी।
'मैं हूं (पार्ट-टाइम) किलर' पहले 24 अप्रैल को रिलीज होनी थी। पहले इसका नाम 'मैं हूं रजनीकांत' था। पिछले साल सुपरस्टार रजनीकांत ने नाम की वजह से इसकी रिलीज पर रोक मांग को लेकर मद्रास उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद इसका नाम बदल दिया गया।
फैसल ने रिलीज की नई तारीख के बारे में आईएएनएस को बताया, "हमारे लिए 15 मई ही सर्वश्रेष्ठ संभावित तारीख हो सकती है, क्योंकि इस दिन 'बाम्बे वेल्वेट' को छोड़कर कोई अन्य फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। 15 मई के बाद रिलीज के लिए कई फिल्मों की एक लंबी कतार है। हमारे वितरक डाइमेंशन पिक्चर्स ने हमारे साथ मिलकर इसे इस दिन रिलीज करने का निर्णय लिया।"
सेंसर बोर्ड से 'ए' प्रमाणपत्र पाने वाली इस फिल्म में आदित्य मेनन, कविता राधेश्याम, स्मिता गोंडकर, सुनील पाल, गणेश यादव, रीमा लागू और शक्ति कपूर हैं।
Friday, April 24, 2015 20:30 IST