वरुण धवन डांस के महारथी अभिनेता गोविंदा के मुरीद हैं। वह कहते हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'एबीसीडी 2' में उन्हें एक छोटा सा सम्मान दिया गया है।
वरुण ने यहां बुधवार को 'एबीसीडी 2' के ट्रेलर लांच के मौके पर कहा, "आपको फिल्म में भारतीय डांस स्टेप्स देखने को मिलेंगे। फिल्म में एक छोटा सा भाग है, जो गोविंदा को समर्पित है।"
वरुण ने इस फिल्म के लिए अलग-अलग तरह का डांस सीखा। यही नहीं एरियल सिल्स डांस भी किया और वह उससे खुश हैं।
Friday, April 24, 2015 18:30 IST