अभिनेता शक्ति कपूर का नाम सुनते ही उनका फिल्मी किरदार 'क्राइम मास्टर गो गो' (अंदाज अपना अपना) याद आ जाता है। उनकी अभिनेत्री बेटी श्रद्धा कपूर भी उस अनूठे किरदार को नहीं भूली हैं। श्रद्धा ने अपने प्यारे डैडी को एक कॉफी कप भेंट किया है, जिस पर 'रिलीज गो गो' लिखा है।
वर्ष 1994 में आई 'अंदाज अपना अपना' में शक्ति कपूर (56) ने एक शरारती खलनायक की भूमिका निभाई। यह उनके करियर की यादगार भूमिकाओं में से एक मानी जाती है।
एक सूत्र के अनुसार, श्रद्धा कुछ दिन पहले जब भारत लौट रही थीं, तो उन्हें हवाई अड्डे पर लोगों की भीड़ कुछ खास चीज खरीदती दिखी।
श्रद्धा को पता चला कि वहां उनके पिता के प्रशंसक 'क्राइम मास्टर गो गो' कप खरीद रहे हैं। इस पर उन्होंने भी वहां से पिता के लिए वैसा एक कॉफी कप खरीदा।
घर पहुंचने के बाद श्रद्धा ने उसे डैडी को भेंट किया, जिसे पाकर शक्ति किरदार से जुड़ी पुरानी यादों में खो गए।
Saturday, April 25, 2015 17:30 IST