अभिनेत्री कैटरीना कैफ 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के रेड कारपेट पर पहली बार मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं, लेकिन कहती हैं कि अपने लुक को लेकर फिक्रमंद होने की बजाय इस महान मंच का लुत्फ उठाना चाहती हैं।
कैटरीना 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में वैश्विक सौंदर्य उत्पाद लोरियाल की एंबेसडर के रूप में रेड कारपेट पर जलवा बिखेरेंगी। इसके अलावा 13 मई को फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह का हिस्सा होंगी।
कैटरीना (3)ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "मुझे नहीं लगता कि मैं वहां कोई चलन या नया लुक शुरू करने जा रही हूं। मुझे नहीं लगता कि मेरा ऐसा इरादा है। मेरे ख्याल से मेरा इरादा मैं जैसी हूं, वैसी रहना है।"
उन्होंने कहा, "यही वजह है कि लोरियाल ने मुझे बतौर ब्रांड एंबेसडर साइन किया है, जिसका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं।"
कैटरीना को फिल्मोत्सव के लिए अभी अपना लुक तय करना है। वह कहती हैं कि वह अपने परिधान का चुनाव जल्द करेंगी। कैटरीना ने कहा, "मैंने अभी तक अपना लुक तय नहीं किया है। हम इस पर कान्स में टीम के साथ काम करेंगे। इस टीम में कुछ बहुत कमाल के बाल एवं सौंदर्य तकनीशियन हैं।"
Monday, April 27, 2015 17:30 IST