रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म `बॉम्बे वलेवेट` का एक और ट्रेलर सोमवार को जारी कर दिया गया है। पहले इस फिल्म के दो गाने और एक ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
करण जौहर जो इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएँगे उनका कहना है कि अनुराग के साथ इस फिल्म पर काम करना स्कूल जाने जैसा था।
करण ने कहा, "मुझे लगता है कि अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित होना मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन अनुभव रहा....एक ऐसे आदमी से लेकर जिस से हम नफरत करना शुरू कर देते हैं और अंत में वह प्यार में बदल जाता है। यह मेरे लिए स्कूल जाने जैसा रहा।"
करण ने यह भी कहा, "मुझे यह भी लगा कि रणबीर ने भी अनुराग के साथ मिलकर फिल्म का निर्देशन किया है। मुझे लग रहा था कि मुझे दोनों ही निर्देशित कर रहे हैं।
यह फिल्म 15 मई को रिलीज होगी।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvVXZiejF2OVBLV0k=
Tuesday, April 28, 2015 14:30 IST