महज कुछ दिनों पहले ही तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का बन्नो गाना रिलीज़ हुआ है। इस गाने ने आते ही धूम मचा दी। अभी से हर जगह इस गाने की गूंज हर शादियों में सुनने को मिल रही है। मानो शादियोंमे यह गाना जैसे ट्रेड मार्क हो गया है।
कंगना रनोत और आर माधवन पर फिल्माया यह गाना दर्शको को काफी आकर्षित करता नज़र आ रहा है। आनंद राय की यह खासियत है के उनके फिल्मो के गाने दिल छू जाते है उनमे एक देसी मिठास होती है।
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स यह फिल्म जल्द ही 22 मई को रिलीज होगी।
Tuesday, April 28, 2015 15:30 IST