नेपाल भूकंप त्रासदी के बाद महानायक अमिताभ बच्चन का 'चलती का नाम गाड़ी' फलसफे में यकीन नहीं रह गया है। उनका कहना है कि वह अपने दिल से यह बात नहीं मनवा सकते।
उन्होंने कहा कि देश को वापस पटरी पर लाने के लिए हर कदम उठाया जाना चाहिए। 72 वर्षीय अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "हां, वे कहते हैं कि 'शो चलता रहना चाहिए' की तर्ज पर जिंदगी भी चलती रहनी चाहिए। लेकिन दिल कहीं न कहीं इससे सहमत नहीं है। ईश्वर कृपा करके दया करो।"
उन्होंने लिखा, "जल्द ही जब सब शांत और व्यवस्थित हो जाए, तो हमें अपने पीड़ित भाइयों एवं बहनों की मदद के लिए जो बन पड़े, करना चाहिए।"
शनिवार सुबह नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप ने 4,300 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया और हजारों को घायल कर दिया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.9 आंकी गई थी।
Wednesday, April 29, 2015 11:30 IST