हाल ही में शाहिद कपूर के, 'उड़ता पंजाब' के एक नए लुक को लेकर काफी चर्चा हुई थी जिसमें उन्होंने अपने बालों में नीले रंग की लेयर्स बनवाई थी। लेकिन नई खबरों के अनुसार शाहिद कपूर इस फिल्म में महज एक लुक में नहीं बल्कि कई सारे अलग-अलग लुक में नजर आएँगे।
शाहिद कपूर इस से पहले भी अपनी फिल्म 'हैदर' के लिए एक नया एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं और यह एक्सपेरिमेंट उनके लिए सफल भी रहा था।
सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में शाहिद कपूर एक ड्रग डीलर की भूमिका में नजर आएँगे। यह फिल्म पंजाब में फैले नशे के कारोबर और युवाओं की इसमें संलिप्तता पर आधारित है।
अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद के अलावा आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएँगे।
Wednesday, April 29, 2015 16:30 IST