दीपिका को लगता है कि यह फिल्म न केवल भारतीय बल्कि विदेशी दर्शकों को भी आकर्षित करती है। दीपिका ने एक बयान में कहा, "किरदार और फिल्म के रूप में यह न केवल भारतीय बल्कि दुनियाभर के दर्शकों से भी जुड़ी हुई है।
'पीकू' बाप-बेटी के रिश्ते पर एक खूबसूरत व मजेदार विचार है। यह बताती है कि जब हमारे माता-पिता बूढ़े होते हैं, तो हम कैसे उनकी देखभाल करना शुरू करते हैं।"
उन्होंने कहा, "फिल्म का नाम 'पीकू' है, क्योंकि यह उसकी (पीकू) जिंदगी के सफर-हर काम करने की कोशिश करना, परिवार और उसकी सामाजिक जिंदगी पर नजर डालती है. मेरा मानना है कि हम सभी के अंदर कहीं न कहीं पीकू बसती है।"
'पीकू' आठ मई को दुनियाभर में रिलीज होगी।