फिल्म 'गब्बर' के बाद अक्षय कुमार पर्दे पर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा व जैकलीन फर्नाडीज के साथ एक बार फिर नजर आने वाले हैं।
धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म 'ब्रदर्स' जिसे लेकर वह काफी चर्चा में उसकी रिलील डेट तय हो गई हैं। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी।
'ब्रदर्स' के आधिकारिक टि्वटर अकांउट पर एक पोस्ट में लिखा गया है, ""फिल्म "अग्निपथ" की निर्माता-निर्देशक जोड़ी "ब्रदर्स" के साथ 14 अगस्त को लौट रही है। बहुत उत्साहित।"
फिल्म में अक्षय अलग लुक में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अक्षय पहली सिल्वर बाल और रफ एंड टफ लुक में नजर आएंगे।
गौरतलब है कि यह हॉलीवुड फिल्म "वॉरियर्स" का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण हैं। यह दो भाइयों की कहानी है। फिल्म में करण मल्होत्रा निर्देशित इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्मकार करण जौहर इसके सह-निर्माता हैं।
Saturday, May 02, 2015 10:30 IST