खूबसूरत लारा दत्ता एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर आने की तैयारी में हैं और वह भी अक्की के साथ फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' से। ऐसे में लारा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है और वह एक बार फिर से अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर 'बेहद रोमांचित' हैं।
लारा आज या कल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। सबसे खास बात ये है कि लारा अक्षय के साथ 'सिंह इज़ ब्लिंग' में आठवीं बार काम करने जा रहीं हैं। जाहिर सी बात है कि दोनों के बीच जबरजस्त कैमिस्ट्री है।
लारा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है, "अक्षय कुमार के साथ कल सिंह इज़ ब्लिंग की शुरूआत को लेकर बेहद रोमांचित हूं। एकसाथ कितनी फिल्में हम कर चुके हैं, मुझे तो उसकी गिनती भी भूल गई है।"
वहीं इस से पहले भी लारा ने ट्वीट किया था, "आपने मुझे 'ब्लू' में ग्लैमरस अवतार में देखा, फिर 'बिल्लू बारबर' में मैं देसी रूप में थी। अब आप 'सिंह इज़ ब्लिंग' में मुझे एक ऐसे अवतार में देखेंगे, जिसमें आपने मुझे पहले कभी नहीं देखा।"
इसके अलावा लारा आगामी फिल्मों 'फितूर' और 'नो एंट्री में एंट्री' में भी नजर आएंगी।
Saturday, May 02, 2015 14:30 IST