बॉलीवुड अभिनेता राम कपूर को अभिनेत्री सनी लियोन के साथ 'कुछ कुछ लोचा है' फिल्म में काम करके मजा आया। दोनों अब एक और फिल्म में साथ नजर आएंगे।
राम ने बताया कि उनके साथ काम करना बहुत सुखद है। हमने साथ काम करते समय खूब मजे किए। वह साथ में काम करने के लिहाज से मस्त और बेहद पेशेवर व मेहनती हैं। मैं सनी संग जल्द ही एक और फिल्म में काम करूंगा, यह हास्य नहीं होगी।
राम का कहना है कि वह 2015 के आखिर में शूटिंग शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मारध़ाड-रोमांच से भरपूर होगी, जिसका निर्देशन देवांग ढोलकिया करेंगे। "कुछ कुछ लोचा है" के निर्देशक देवांग ही हैं।
Saturday, May 02, 2015 18:30 IST