अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर आने वाली फिल्म 'बाम्बे वेलवेट' से इतने ज्यादा प्रभावित हैं कि इसके बारे बात करते थक नहीं रहे।
उन्होंने फिल्म के कलाकारों की भी काफी प्रशंसा की, जिनमें उनके बेटे रणबीर कपूर भी शामिल हैं। ऋषि ने ट्विटर पर लिखा, "अनुराग श्रीलंका कहां है? मेरा बचपन बाम्बे में ही बीता है। रणबीर तुम्हारा पागलपन, अनुष्का तुम्हारा पाश्र्व गायन, करण तुम्हारे ठहाके, मनीष और विवान।"
फिल्म 'बाम्बे वेलवेट' ग्यान प्रकाश की किताब 'मुंबई फैबल्स' का फिल्म रूपांतरण है, जिसमें अनुष्का शर्मा, करण जाैहर, विवान शाह, रवीना टंडन और केके मेनन ने काम किया है। फैंटम फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो के संयोजन से निर्मित 'बाम्बे वेलवेट' 15 मई को सिनेमाघरों में आ रही है।
Sunday, May 03, 2015 12:30 IST