सुपरस्टार शाहरुख खान की बहन शहनाज का कहना है कि शाहरुख बचपन में अपने छोटे बेटे अब्राम से ज्यादा प्यारे दिखते थे।
शाहरुख ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "बहनें कितनी प्यारी होती हैं। मैंने अपनी बहन से पूछा कि क्या मैं बचपन में अब्राम जैसा दिखता था? उसने कहा कि नहीं, तुम तो बहुत खूबसूरत थे।"
शाहरुख पिछले महीने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए कोलकाता में थे और पहली बार बेटे अब्राम को कोलकाता साथ लेकर गए थे। शाहरुख और गौरी तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अब्राम के माता-पिता हैं। शाहरुख आखिरी बार फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आए थे और आगे मनीष शर्मा की 'फैन' और राहुल ढोलकिया की 'रईस' में नजर आएंगे।
Sunday, May 03, 2015 10:30 IST