अक्षय कुमार आजकल अपनी फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' को मिल रही प्रतिक्रियाओं का लुत्फ़ उठा रहें हैं। वहीं अक्षय के बारे में एक और बात सुनने में आई है कि अक्षय अब अपनी कामवाली की बेटी की शादी का पूरा खर्च खुद उठाएंगे।
अक्षय कुमार सिर्फ अपने परिवार का ही अच्छे से ख्याल नही रखते बल्कि वह अपने आस-पास के लोगों का भी ध्यान रखते हैं। अक्षय अब अपने घर में काम करने वाली बाई की बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाएंगे, जोकि उनके घर में 10 सालों से काम कर रही है और उनके दोनों बच्चों आरव और नितारा की देखभाल करती है।
Monday, May 04, 2015 19:30 IST