सुनील शेट्टी इन दिनों फूले नहीं समा रहे होंगे। जाहिर सी बात है कि अगर एक साथ दो-दो इतनी शानदार उपलब्धियां किसी को मिल रही होगी तो कौन ख़ुशी से पागल नहीं होगा। ऐसा ही कुछ सुनील शेट्टी के साथ भी हो रहा है।
इस बार जुलाई के महीने में सुनील शेट्टी के जीवन में दो-दो बड़ी खुशियां आने जा रही है। जहाँ एक और उनकी बेटी आथिया शेट्टी बड़े पर्दे पर शुरुआत करने जा रही है। वहीं दूसरी और सुनील और माना शेट्टी की अपनी एनजीओ का एक बच्चा 2015 के विशेष ओलंपिक में भाग लेने जा रहा है।
सुनील शेट्टी की एनजीओ के 17 वर्षीय मानसिक रूप से विकलांग विपुल जैन ओलम्पिक में सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट के प्रतियोगी के तौर पर चुने गए हैं। यह प्रतियोगिता 25 जुलाई से 2 अगस्त तक यूएस में आयोजित की जाएगी और इसके लिए विपुल जुलाई में यूएस के लिए उड़ान भरेंगे।
यह एनजीओ 'सेव दी चिल्ड्रन इण्डिया' जिसकी तरफ से विपुल को चुना गया है इसे माना की माँ विपुला कादरी ने शुरू किया था और उनके मरने के बाद इसकी देख रेख सुनील और उनकी पत्नी माना शेट्टी कर रहें हैं।
Tuesday, May 05, 2015 10:30 IST