चर्चित अभिनेता राम कपूर छोटे पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभाकर गिने-चुने किरदार निभाने की छवि तोड़ते दिखते हैं। उनका कहना है कि उन्हें बमुश्किल ही टेलीविजन देखने का समय मिलता है।
यह पूछे जाने पर कि क्या आपको अपनी अभिनेत्री पत्नी गौतमी का धारावाहिक 'तेरे शहर में' देखने का समय मिलता है? राम ने बताया, "मेरे पास धारावाहिक देखने का समय नहीं है। मैं टीवी नहीं देखता। मैं तो अपने धारावाहिक भी नहीं देखता। वह जानती हैं कि मैं इसका दर्शक नहीं हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं ज्यादातर वक्त व्यस्त रहता हूं। मुझे काम करना और उसके बाद चलते बनना पसंद है, क्योंकि मुझे बैठना और धारावाहिक देखना अच्छा नहीं लगता। मैं कभी भी खुद के धारावाहिकों को देखना का बहुत शौकीन नहीं रहा।"
राम कहते हैं कि पत्नी के रूप में गौतमी बहुत मददगार हैं। राम की अगली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है', जो आठ मई को रिलीज हो रही है। इसमें उनकी जोड़ी सनी लियोन के साथ है।

Tuesday, May 05, 2015 15:30 IST