फिल्म निर्माता विकास बहल ने कहा है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'क्वीन' उन सबसे संबंधित है, जो फिल्म की अभिनेत्री रानी की कहानी को कहीं न कहीं अपने आप में देखते हैं।
फिल्म के लिए रविवार को पुरस्कार ग्रहण करने के बाद बहल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह केवल मुझसे संबंधित है। मैं इसके बारे में इस तरह बात करता हूं, जैसे इसे किसी और ने बनाया है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हर किसी को लगता है कि यह उनकी कहानी है।"
फैंटम फिल्म तथा वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसकी शादी टूट जाने पर वह अकेले ही हनीमून मनाने के लिए निकल जाती है। इस फिल्म के लिए निर्देशक को बेहतरीन हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। विज्ञान भवन में 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से विक्रमादित्य मोटवाने तथा बहल ने पुरस्कार ग्रहण किया। फिल्म में अभिनेत्री कंगना रणौत ने मुख्य भूमिका निभाई है।
बहल ने कहा, `मैं एक महिला प्रधान फिल्म का निर्माण नहीं करना चाहता था। लेकिन यह अचानक से हो गया। मैं एक फिल्म बना रहा था, जिसमें बीच में उसमें अचानक परिवर्तन कर दिया गया।` फिल्म 'क्वीन' को बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों की भी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है।
Wednesday, May 06, 2015 13:30 IST