अभिनेता-फिल्म निर्माता धनुष मानते हैं कि सिनेजगत में बाल फिल्में बनाने का चलन कम हुआ है। वह कहते हैं कि वह बच्चों पर आधारित फिल्में बनाने पर ध्यान देंगे।
धनुष राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म 'काका मुत्तै' के सह-निर्माता हैं। इसने यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म श्रेणी में जीता। धनुष ने बताया, मैं बच्चों पर आधारित फिल्में बनाने पर ध्यान दूंगा। यह तो बस शुरूआत है। मैं कुछ अच्छी फिल्मों की पटकथा मिलने की आशा करता हूं, उसके बाद में इस बारे में कुछ कर सकता हूं।
एम. मणिकंदन निर्देशित `काका मुत्तै` दो बेसहारा बच्चों की कहानी है, जो अपनी जिंदगी का पहला पिज्जा खाने के सफर पर निकलते हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में धनुष ने पुरस्कार प्राप्त किया। फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, मुझे जब इसकी पटकथा मिली, तो मैं बहुत उत्सुक हो गया। दो ल़डकों की कहानी और पिज्जा खाने की उनकी ललक ने मेरी दिलचस्पी बढ़ा दी।
Wednesday, May 06, 2015 17:30 IST