महानायक अमिताभ बच्चन को सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में अपनी आगामी फिल्म 'पीकू' के प्रचार के लिए आना था, लेकिन वायरल बुखार के चलते ऐसा नहीं हो सका। 72 वर्षीया बिग बी ने प्रशंसकों व शुभचिंतकों को अपनी नासाज तबीयत की सूचना ट्विटर पर दी।
अमिताभ ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "बुखार आ गया। तबीयत थोड़ी सी नासाज है, लेकिन संपर्क में बने रहने की भूख कभी तृप्त नहीं होती। और आराम फरमाते वक्त संपर्क में बने रहना बेहतर है।"
उन्होंने लिखा, "इसलिए अगर आप 'बीमार' हैं, तो इसका मतलब यह कतई नहीं कि आप लोगों से संपर्क नहीं कर सकते..वायरल।"
शूजीत सरकार निर्देशित 'पीकू' आठ मई को रिलीज हो रही है। इसमें महानायक, दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका में हैं।
Wednesday, May 06, 2015 06:30 IST