'जिया रे' गीत की गायिका नीति मोहन ने गोवा की राजधानी पणजी में 'हिंदी जैज' से समां बांध दिया। इसमें आगामी फिल्म 'बांबे वेल्वेट' के कलाकार रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने इसमें चार चांद लगा दिए।
सोमवार रात दक्षिणी गोवा के एक रिसोर्ट में 'बांबे वेल्वेट' के प्रचार के लिए एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें चार शहरों के मीडियाकर्मी जुटे। इसमें संगीतकार तिकड़ी-अमित त्रिवेदी, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और गायिका नीति मोहन ने मंच पर रंग जमाया।
इस दौरान रणबीर ने मंच पर जमकर ठुमके लगाए। वहीं, 'बांबे वेल्वेट' के बाकी सदस्य-अनुष्का, करण जौहर और निर्देशक अनुराग कश्यप भी स्वयं को रोक नहीं सके।
'बांबे वेल्वेट' में अनुष्का जैज गायिका के किरदार रोजी नोरोन्हा की भूमिका में हैं। फिल्म में उन पर फिल्माए गए गानों को नीति ने गाया है। मंच प्रस्तुति के दौरान नीति ने फिल्म के 'बुरी बीमारी', 'नाक पे गुस्सा', 'बहुरूपिया' और 'सिल्विया' गानों पर लोगों को झुमाया।
इस पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल रहे, जो कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाते दिखे। वह 'क्वीन' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाने के बाद सीधे यहां पहुंचे थे।
करण जौहर भी स्वयं को डांस करने से नहीं रोक सके। उन्होंने 'आंटीजी' गाने पर ठुमके लगाए। विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा सह-निर्मित 'बांबे वेल्वेट' 15 मई को रिलीज होगी।
Wednesday, May 06, 2015 16:30 IST