जहाँ कंगना रनोत की 'तुन वेड्स मनु रिटर्न्स' स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है और 22 मई को फिल्म रिलीज हो रही है। लेकिन एक और खास बात ये कि इसी के साथ थियेटर में सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर भी देखने को मिलेगा।
खबर के मुताबिक, "फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का टीजर और ट्रैलर दोनों लगभग तैयार है, मेकर्स अभी कश्मीर में शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों के लिए ट्रैलर, टीजर, प्रोमो सब कुछ होल्ड पर रखा गया है क्योंकि ट्रैलर में कश्मीर में फिल्माए गए सीन्स का भी कुछ हिस्सा उसमें जोड़ा जाना है।
हालांकि अभी इरोस इंटरनेशनल प्रोडक्शन ने सलमान खान के चल रहे केस की वजह से अपनी दोनों फिल्मों 'हीरो रीमेक' और 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन को होल्ड पर रखा है।
Wednesday, May 06, 2015 20:30 IST