हिट एंड रन केस में सुबह से चल रही खबरों के बाद अब एक और खबर ये भी आ गई है कि सुपर स्टार सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट की तरह से दो दिन की अंतरिम जमानत मिल गई है।
सलमान खान के इस केस को लेकर कल से ही उनके परिवार जन और शुभ चिंतक उनके लिए दुआ मांगने में जुटे थे। यहाँ तक कि खुद शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ भी उनका हौंसला बंधाने कल सलमान के घर गए थे। वहीं सलमान के लाखों-करोड़ों प्रशंसकों ने भी उनके लिए दुआए मांगी। लेकिन सलमान की किस्मत इस मामले में अब हार गई। आज सलमान को मुंबई की एक सत्र अदालत ने 'हिट एंड रन केस' (2002) में गैर इरादतन हत्या के बदले पांच साल की जेल की और 25 हजार रूपये के जुर्माने की सजा सुना दी।
वहीं इसके बाद सलमान ने जब बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी तो उनकी इस अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें हाईकोर्ट ने दो दिनों की राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी।
Wednesday, May 06, 2015 17:43 IST