अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी नई फिल्म 'घायल वन्स अगेन' को लेकर उत्साहित हैं। वह कहती हैं कि वह शूटिंग के दौरान हर चीज का लुत्फ उठा रही हैं।
यह 1990 की सफल फिल्म 'घायल' का सीक्वल है। सोहा ने मंगलवार को एक स्टोर के लॉन्च के दौरान कहा, "मैं फिल्म में एक चिकित्सक की भूमिका में हूं। यह मारधाड़ एवं गंभीरता से भरी फिल्म है, जिसमें हैरान कर देने वाले एक्शन दृश्य हैं।"
उन्होंने कहा, "यह असल मायने में एक सीक्वल है। मैंने मूल फिल्म देखी है और मुझे यह अच्छी लगी।"
अभिनेता-निर्देशक सनी देओल निर्देशित 'घायल वन्स अगेन' मुंबई पुलिस के एक एंकाउंटर स्पेशलिस्ट की असल जिंदगी की एक घटना पर आधारित है।
सोहा पहली बार सनी के साथ काम कर रही हैं। उनके लिए शूटिंग का अनुभव खूबसूरत रहा। 'घायल वन्स अगेन' 13 नवंबर को रिलीज होनी है। इसमें ओम पुरी, प्राची देसाई और टिस्का चोपड़ा भी हैं।
Thursday, May 07, 2015 19:30 IST