फिल्म रिव्यू: बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित बेहद खूबसूरत फिल्म है 'पीकू'

Friday, May 08, 2015 14:14 IST
By Santa Banta News Network
​अभिनय​: ​दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, इरफान खान, मौसमी चटर्जी, अनिरुद्ध रॉय चौधरी, जिसु सेनगुप्ता, अक्षय ओबरॉय

​​ निर्देशक: ​सुजीत सरकार

​ रेटिंग:​ 3.5

सुजीत सरकार द्वारा निर्देशित और जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखित बेहद खूबसूरत फिल्म है 'पीकू'। काफी समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर एक अर्थपूर्ण फिल्म देखने को मिल रही है।

​फिल्म की कहानी एक ​70 ​वर्षीय भास्कर बनर्जी (अमिताभ बच्चन) और उसकी बेटी पीकू (दीपिका पादुकोण) की है। दिल्ली में रहने वाले इस छोटे से परिवार में जहाँ पीकू एक आत्मनिर्भर लड़की है वहीं उसके पिता कब्ज़ जैसी परेशानी से जूझ रहे हैं। वहीं पीकू की जिंदगी भी अपने पिता की इस परेशानी को झेलते हुए और टॉयलेट के चारों तरफ घुमते हुए गुजर रही है। जिस से उसका करियर मूड और जिंदगी सब प्रभावित हो रहा है। यहाँ तक कि कोई भी सभ्य आदमी उस से शादी के लिए भी तैयार नहीं है।

वहीं इन बाप बेटी की खुद की परेशान जिंदगी में एक और शख्स है राणा चौधरी। पेशे से असफल इंजीनियर, लेकिन जिंदगी के बुरे से बुरे दौर में भी वह बेहद सहज और मजाकिया मूड में रहने वाला एक सहज इंसान है।

फिल्म में कलाकारों के अभिनय की जितनी सरहाना की जाए कम है। दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफ़ान खान तीनों की एक साथ अभिनय जुगलबंदी सुपर से उपर है।

फिल्म के दृश्य, उसका फिल्मांकन और अभिनय बिलकुल भी बनावटी नहीं है। फिल्म को एक भव्य तरीके से दिखाने के बजाय हमारे वास्तविक समाज को उसी तरह से दिखाती है जैसा कि वह है। निर्देशक और निर्माता जिन वास्तविक चीजों का अपनी फिल्मों में जिक्र करते हुए भी डरते हैं उन्ही मुद्दों और चीजों को फिल्म में बेहद सहजता से दिखाया गया है।

​ कहा जा सकता है कि कमर्शियल और मसाला फिल्मों से हटकर अर्थपूर्ण और संजीदा सी यह फिल्म, देखने लायक है।
'द साबरमती रिपोर्ट' रिव्यू: विक्रांत मैसी की इमोश्नल कहानी पीड़ित परिवारों को समर्पित!

बीते दिन यानि 15 नवंबर को लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है| धीरज सरना

Saturday, November 16, 2024
'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिव्यू: एक रोमांच और मजेदार ट्रैंगल से बनी प्रेम कहानी!

दिलरुबा' उस पेचीदा प्रेम ट्रैंगल की एक आकर्षक अगली कड़ी है| जिसे दर्शकों ने पहली बार हसीन दिलरुबा के रूप में देखा था। इस बार

Saturday, August 10, 2024
'उलझ' रिव्यू: मिश्रित योजनाओं के साथ एक कूटनीतिक थ्रिलर भरी कहानी!

खलनायकों के साथ खुद को अलग करती है, जो कहानी को परिभाषित करने वाले रोमांचकारी तत्वों में सीधे गोता लगाती है। फिल्म में प्रतिपक्षी

Friday, August 02, 2024
'सरफिरा' रिव्यू: काफी समय बाद शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को भावुक करते दिखे अक्षय!

पिछले कई महीनों से बहुत ही बुरा चल रह है| इस साल 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने

Friday, July 12, 2024
'मिर्जापुर 3' रिव्यू: पंकज त्रिपाठी और अली फजल का भौकाल भी दर्शकों पर क्यों पड़ा कम!

मिर्जापुर के प्रशंसक आखिरकार राहत की सांस ले सकते हैं! चार साल के लंबे इंतजार के बाद, निर्माताओं ने शो का तीसरा सीजन

Friday, July 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT