शकुन बत्रा की आने वाली आधुनिक पारिवारिक फिल्म 'कपूर एंड सन्स' की शूटिंग रविवार से शुरू हो गई। इसमें अभिनेत्री आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान एवं दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर हैं।
'कपूर एंड सन्स' करण जौहर अपनी फिल्म निर्माण व वितरण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बना रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "शकुन बत्रा की 'कपूर एंड सन्स' की शूटिंग आज से शुरू। फिल्म के कलाकारों व कर्मियों की किस्मत उनका साथ दे।"
शकुन के निर्देशन की पहली फिल्म 'एक मैं और एक तू' भी करण ने ही बनाई थी। वहीं, आलिया और सिद्धार्थ की पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' भी उन्होंने ही बनाई व निर्देशित की थी।
सिद्धार्थ ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू होने का उत्साह ट्विटर पर जाहिर किया, '"कपूर एंड सन्स' का पहला दिन। हमारे अच्छे भाग्य की कामना करें।"
Monday, May 11, 2015 16:30 IST