दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफ़ान खान अभिनीत 'पीकू' की वास्तविक और अलग सी स्क्रिप्ट दर्शकों को पसंद आ रही है और फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों को खीचने में कामयाब दिख रही है फिल्म ने पहले तीन दिनों में 25.22 करोड़ की कमाई कर ली है।
फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, "रविवार को अभूतपूर्व वृद्धि। शुक्रवार को 5.32 करोड़, शनिवार को 8.70 करोड़ और रविवार को 11.20 करोड़ यानी कुल 25.22 करोड़।"
सुजीत सरकार द्वारा निर्देशित यह 'पीकू', 'बाप-बेटी' के रिश्ते पर आधारित एक अनोखी फिल्म है।
Monday, May 11, 2015 15:09 IST