दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अमेरिकी धारावाहिक 'सेन्स8' में नजर आएंगे। वह इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। अनुपम ने सोमवार रात ट्विटर पर लिखा, "पेश कर रहे हैं वॉचोव्स्काई के 'सेन्स8' के सनसनीखेज ट्रेलर। इस जबर्दस्त धारावाहिक का हिस्सा बनकर खुश हूं।"
धारावाहिक की कहानी दुनिया के आठ अलग-अलग कोनों के आठ अजनबी लोगों के इर्दगिर्द घूमती है। 'सेन्स 8' के ट्रेलर दर्शकों को इन आठ लोगों के उतार-चढ़ाव के दर्शन कराते हैं। हालांकि, ट्रेलर में अनुपम नहीं दिखे। धारावाहिक में भारतीय अभिनेत्री टीना देसाई के अलावा जॉय पैंटोलिआनो, डूना बाए, नवीन एंड्रज और डेरिल हन्नाह भी हैं।
इसके निर्माता-निर्देशक वॉचोव्स्काई बंधु हैं। वे 'मैट्रिक्स' त्रयी सहित कई हॉलीवुड फिल्मों पर काम कर चुके हैं। उनकी आगामी फिल्म 'ज्यूपिटर असेंडिंग' है। 'सेन्स8' की सभी 12 कड़ियां पांच जून को नेटफिक्स (प्रोवाइडर) पर उपलब्ध होंगी।
अनुपम यह कोई पहली बार हॉलीवुड धारावाहिक या फिल्म का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। वह 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक', 'बेंड इट लाइक बेकहम', 'द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसिज' और 'द अदर एंड ऑफ लाइन' सरीखी हॉलीवुड परियोजनाओं में अभिनय कर चुके हैं।
Tuesday, May 12, 2015 21:30 IST