फिलहाल 'तनु वेड्स मनु 2' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे माधवन का मानना है कि सिक्स पैक एब्स से फिल्मे हिट नहीं होती और जो लोग ऐसा सोचते हैं वह उनका भ्रम है।
उन्होंने कहा,"यह लोगों का भ्रम है कि सिक्स पैक एब्स से हिट फिल्में मिलती हैं। जब आप जवान होते हैं तो यह संभव भी होता है, लेकिन ऐसा करने से भी यह तय नहीं हो जाता कि आप हिट फिल्म देंगे।"
माधवन ने कहा, "मेरा मानना है कि आपको फिट रहना चाहिए। आपको आकर्षक दिखना चाहिए लेकिन लोगों की यह सोच गलत है कि सिक्स पैक एब्स से हिट फिल्में मिल जाती हैं। मैं यदि अपनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न' के लिए सिक्स पैक एब्स बनाता तो शायद अपने साथ न्याय नहीं कर पाता। अपनी भूमिका को इस फिल्म में साबित करने के लिए मुझे बहुत मेहनत करना पड़ी है। मैं यह जानता था कि इस फिल्म को लेकर लोगों की बहुत उम्मीदें जुड़ी हुई है।"
खासकर फिल्म आनंद एल राय की हो तो अभिनय का खास ख्याल रखा जाता है। उनके होते हुए कोई भी अभिनेता फिल्म में बुरा अभिनय नहीं कर सकता। वह इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि हर अभिनेता अपना सौ प्रतिशत दे रहा है या नहीं।
Tuesday, May 12, 2015 22:30 IST